Bhadohi News, भदोही 25 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में किशोरी के अपहरण और हत्या के फर्जी मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने निर्दोष को फंसाने और पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के सीखापुर गांव निवासी श्याम किशोर पांडेय ने करीब एक वर्ष पहले अपनी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के करीब दो सप्ताह बाद जिले के ऊंझ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित कुंए से एक अज्ञात लड़की का शव मिला था।
Bhadohi News
शिकायतकर्ता ने शव की शिनाख्त खुद की लड़की के रूप में करते हुए विष्णु कहार और प्रदीप कुमार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा कर शव व शिकायतकर्ताओं का डीएनए टेस्ट कराया था। जांच के दौरान लड़की के अपने एक रिश्तेदार के यहां नोएडा में होने की सूचना मिली। पुलिस ने छापा मारकर ग्रेटर नोएडा से किशोरी को जीवित बरामद कर लिया। साथ ही झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में किशोरी के अभिभावकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश योगी कार्यकाल दो अंतिम लखनऊ