Bhadohi News, भदोही 11 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावा क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में जमकर मारपीट हुई जिसमें सिर में गंभीर चोट आने से वृद्ध की मौत हो गई । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पारिवारिक विवाद को लेकर लाठी डंडे से दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई ।
Bhadohi News
घटना में राजनाथ यादव( 60) को सिर में गंभीर चोट आई जिसे घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में तेंदुये के हमले में बच्ची घायल