भागलपुर में हाइवा की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

13
Bhagalpur Accident
Bhagalpur Accident

Bhagalpur Accident, भागलपुर, 13 मार्च (वार्ता) : बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खरीक क्षेत्र निवासी रवि शंकर निराला निराला (40) अपने पुत्र रवि शास्त्री (14) के साथ मोटरसाइकिल से कहलगांव की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में आमापुर गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी।

Bhagalpur Accident

सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद हाइवा चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 80 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है

यह भी पढ़ें : सारण में युवती का शव बरामद