भागलपुर में युवक की हत्या

14
Bhagalpur Crime
Bhagalpur Crime

Bhagalpur Crime, भागलपुर,10 मार्च (वार्ता) : बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मीराचक गांव निवासी अक्षय मंडल (21)गुरुवार की देर रात अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए नवगछिया जा रहा था। इस दौरान गांव के बाहर बगीचे के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-80 पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और तेज धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया।

Bhagalpur Crime

सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गयी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मृतक की मां के लिखित बयान पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : समस्तीपुर में महिला की गोली मारकर की हत्या