जैतारण विधानसभा क्षेत्र में चार वर्षों में सड़कों के 117.85 करोड़ राशि के कार्य स्वीकृत-जाटव

12
Bhajan Lal Jatav
Bhajan Lal Jatav

Bhajan Lal Jatav, जयपुर, 03 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने आज विधानसभा में बताया कि पाली जिले के विधानसभा क्षेत्र जैतारण में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं ​नवीनीकरण के लिए गत चार वर्षों में 117.85 करोड़ राशि के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जाटव शून्यकाल के दौरान विधायक अविनाश द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जैतारण विधानसभा के ब्लॉक जैतारण में 10 वर्ष से ज्यादा पुरानी कुल 33 क्षतिग्रस्त सड़कों में से 11 सड़कों की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इनमें से चार सड़कों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है जबकि सात सड़कों का कार्य प्रगतिरत है।

Bhajan Lal Jatav

उन्होंने कहा कि शेष 22 क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण की लागत 18.51 करोड़ रुपए होगी, जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारस्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जैतारण विधानसभा के उपखण्ड बर के रायपुर ब्लॉक में 10 वर्ष से पुरानी क्षतिग्रस्त सड़कों की संख्या 20 है, जिनमें से चार सड़कों की स्वीकृति जारी की जा चुकी है एवं कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शेष 16 सड़कों के नवीनीकरण की लागत 16.80 करोड़ रुपए आएगी, जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारस्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगी

यह भी पढ़ें : परबतसर में श्रमिकों के लंबित पंजीयन आवेदनों का शीघ्र किया जाएगा निस्तारण-विश्नोई