दो दिन से गायब दुधमुंही बच्ची का शव घर के कुएं में मिला

12
Bhind News
Bhind News

Bhind News, भिंड, 11 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पिछले दाे दिन से गायब एक दुधमुंही बच्ची का शव उसके ही घर के कुएं से बरामद हुआ है। रौन थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब पुलिस ये पता लगा रही है कि एक महीने की इस बालिका की हत्या हुई है या फिर ये कोई हादसा है।

Bhind News

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रौन थाना क्षेत्र के खुर्तला के रहने वाले बबलू कुशवाह ने कल पुलिस थाने आकर शिकायत की थी कि आठ मार्च की सुबह घर के आंगन के झूले में सो रही उसकी एक माह की बच्ची प्रींशी का कोई अपहरण कर ले गया है। दिन भर तलाश किए जाने के बाद फरियादी ने कल शाम छह बजे पुलिस को सूचना दी कि बच्ची का शव घर के अंदर ही कुएं में मिला है। पुलिस ने बच्ची का शव परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

यह भी पढ़ें : भोपाल में बड़े तालाब के एक सिरे से केबल कार चल कर एयरपोर्ट पर उतार दे : शिवराज