बाबा बागेश्वर का बड़ा ऐलान- ‘पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’

23
बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर गुजरात में 10 तक है. यहां वे अलग-अलग शहरों में अपना दरबार लगा रहे है. उन्होंने अपना दरबार सूरत से शुरू की, यहां आज उनका आखिरी दिन है. अब तक हिंदुस्तान को हिंदूराष्ट्र बनाने वाले बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री यानि बाबा बागेश्वर ने कहा कि जिस दिन गुजरात में…भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर उतरेंगे. उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. पीओके को भगवान राम और हिंदुस्तान की आवश्यकता है. इसलिए पाकिस्तान को हिंदूराष्ट्र बनाएंगे.

बाबा बागेश्वर का दरबार गुजरात में कब-कब और कहां-कहां है

बाबा बागेश्वर का दरबार गुजरात के चार शहरों में सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में 7 जून तक लगाया जाएगा. अहमदाबाद में 29-30 मई तक – 2 जून तक राजकोट में और 3 से 7 जून तक वडोदरा में कार्यक्रम होगा.

‘गुजरात की जनता से जीतना मुश्किल’- बाबा बागेश्वर

26 मई को सूरत में बाबा ने कहा कि ”मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. बाबा बागेश्वर ने ये भी कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हुं, मैं सिर्फ एक पार्टी से जुड़ा हूँ और वो है भगवान बजरंगबली की. गुजरात की जनता से उन्होंने कहा कि ”गुजरात की जनता से जीतना मुश्किल है. मैं गुजरात की धरती को नमष्कार करता हूं. यहां के लोगों की विश्वभर में पहुंच है”.

ये भी पढें: लगातार बारिश से दीवार गिरने पर 3 लोगों की मौत, घटना किश्तवाड़ जिले का