Bihar violence: सासाराम में एक और धमाके की खबरों को पुलिस ने किया खारिज, कहा- ‘पटाखे की आवाज थी’

13
Bihar violence
Bihar violence

Bihar violence: सासाराम सोमवार को फिर दहल उठा जब शहर में विस्फोट की आवाज से लोगों की नींद खुली। विस्फोट की आवाज आज सुबह करीब चार बजे सुनी गई। पुलिस के दावे के मुताबिक, विस्फोट की आवाज बिहार के मोची टोला इलाके में सुनी गई। विस्फोट के तुरंत बाद सासाराम में बम विस्फोट के बाद एसएसबी के जवानों को तैनात कर दिया गया।

एसएसबी जवानों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बम विस्फोट की एक और घटना सोमवार की सुबह सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में आज तड़के करीब चार बजे हुई। हालांकि एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि आवाज पटाखे से संबंधित थी। एसएचओ संतोष कुमार ने कहा, “हमें तेज आवाज के बारे में पता चला जो स्थानीय लोगों ने सुनी थी, जब हम मौके पर गए तो हमने पाया कि यह आवाज एक पटाखे से संबंधित थी। इसके अलावा और कुछ नहीं है।”

सांप्रदायिक हिंसा – Bihar violence

रामनवमी उत्सव के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। सासाराम और बिहारशरीफ में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया था।

दोनों कस्बों में सांप्रदायिक भड़कने की खबरों में वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई और कई लोग घायल हो गए। हावड़ा के शिबपुर और पश्चिम बंगाल के काजीपारा इलाके में भी रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़प हुई थी। बिहार के रोहतास जिले में सरकारी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों समेत निजी स्कूलों को हिंसा के मद्देनजर बंद रखने को कहा गया है। जिले के सासाराम कस्बे में हाल ही में भड़की हिंसा के कारण सरकारी और निजी स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: बर्धमान में अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या की