BIOPIC: मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का फर्स्ट लुक रिलीज

8
BIOPIC
मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का फर्स्ट लुक रिलीज

BIOPIC, 17 अप्रैल (वार्ता)- क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। ट्रेन मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘800’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में मधुर मित्तल ने मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभाया है, और महिमा नांबियार मधिमलार के किरदार में हैं.

BIOPIC: मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म का निर्देशन एम.एस. श्रीपति ने किया है। फिल्म 800 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे श्रीलंका, चेन्नई, कोचीन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया है। फिल्म 800 तमिल, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी। यह फिल्म विवेक रंगाचारी द्वारा सह-निर्मित है।

यह भी पढ़ें- RAIN: कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और हिमपात के आसार

यह भी पढ़ें- आज़म ख़ां की आचानक सेहत बिगड़ी दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट