पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में 2 मौत

14
बीजेपी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में 2 मौत
बीजेपी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में 2 मौत

रायपुर में पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस बाद मौके पर दो कार्यकर्ताओं को मौत हो गई। जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

एएसपी राहुल देव वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे। बस बेलतरा के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और ट्रेलर से टकराई। यह हादसा आज सुबह करीब 5 बजे हुआ। हादसे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

ये भी पढें: कोयंबटूर में आईपीएस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी