सिग्नल तोड़ कर एक मालगाड़ी दूसरी से टकराई

15

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी सिग्नल पार करके दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।

रेलवे सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि हादसे में एक लोकाे पायलट की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा सुबह लगभग छह बजे हुआ।
बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने अनूपपुर-कटनी के बीच सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल पार कर दिया, जिससे वो आगे खड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद इस रेल ट्रैक पर यातायात के भी प्रभावित होने की सूचना है।