उत्तराखंड विस का बजट सत्र आज, तैयारी पूरी

12
Budget session of Uttarakhand
Budget session of Uttarakhand

Budget session of Uttarakhand,(चमोली), 13 मार्च (वार्ता): उत्तराखंड विधानसभा (विस) का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसके लिए विस सचिवालय की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। आज सुबह ग्यारह बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह अपना अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए वह रविवार को ही भराड़ीसैंड पहुंच चुके हैं।

अभिभाषण के बाद, अपराह्न तीन बजे विस अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी उसे पढ़कर सुनाएगी। विभिन्न संगठनों तथा विपक्षी कांग्रेस द्वारा विस घेराव की घोषणा के कारण भराड़ीसैंड से लगभग चार किलोमीटर पहले दिवाली खाल नामक ग्राम पर प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है

ये भी पढ़ें: Oscars 2023: RRR के Natu Natu लाइव परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला | Video