युवक ने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर लगायी फांसी

14
Burhanpur News
Burhanpur News

Burhanpur News, बुरहानपुर, 13 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के ग्राम डवालीखुर्द में एक युवक ने अपनी पत्नी सहित 3 नाबालिग बेटियों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नेपानगर थाना प्रभारी बी के गोयल ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम डवालीखुर्द में किराना व्यवसाई मनोज रामा गजरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसी घर में उसकी पत्नी साधना, बेटी अप्सरा (10), नेहा (08) और तनु (03) की भी लाश उसी घर में पड़ी है। दरअसल यह जानकारी तब आई जब मृतक मनोज का भाई उसकी दुकान पर दूध लेने पहुंचा, जब आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से भीतर देखा तो यह दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया।

Burhanpur News

उसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वहां तत्काल पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की जांच में जुट गयी। मृतक ने अपने हाथ पर लिख रखा था ‘साधना -मनोज पवित्र है साथ जियेंगे,साथ मरेंगे’ आत्महत्या के पीछे स्पष्ट कारण अभी समझ नहीं आ रहा है। इसके लिए पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जानकारी जो पुलिस को मिली है उसके अनुसार मनोज की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। मौसमी बीमारियों से उसका पूरा परिवार जूझ रहा था। मनोज ने मृत्यु पूर्व अपने हाथ पर जो लिखा था उसके पीछे उसका क्या मंतव्य था यह भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। कल पोस्टमार्टम के उपरांत सभी पांचों शव परिजनों को सौंप दिए गए जिनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस अप्रत्यशित घटना से सभी व्यथित है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक, पिछले दो दिन में सामने आए 16 नए मरीज