अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अभियान रहेगा जारी: कुमार

13

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने मंगलवार को कहा है कि अपराधी तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस लाइन्स परिसर मे पत्रकारों से बातचीत में श्री कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व अभियान चला कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। पीडि़तो की सहायता के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी है कि पीडि़तो को त्वरित न्याय मिले इसके लिए समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्योलयो मे बैठकर जनता की बात सुनी जाती है और उन्हे न्याय भी दिलाया जाता है। उन्होने कहा कि कार्यालयों,समाधान दिवसो में आये हुए मामलो के निस्तारण के लिए विभिन्न प्रकार से कार्य किये जाते है। भूमि विवाद के निस्तारण को लेकर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक प्रार्थना पत्रो की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही किया जाता है।

प्रत्येक शिकायत के निस्तारण के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि अगर किसी भी घटना मे महिलाओं को आगे करके दूसरे पक्ष के विरूद्व गलत आरोप लगाया जाता है तो उन लोगो को चिन्हित करके उनके विरूद्व पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है अगर कोई मामला संज्ञान मे आता है तो उसकी निष्पक्षता से उस मामले की जांच करायी जायेगी तथा इसमे अगर पुलिस कर्मी शामिल मिलते है तो उनके विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी। ऐसे कई गिरोहों को पुलिस ने चिन्हित किया है जिसमें कुछ लोगो द्वारा 156/3 का सहारा लेकर एक ही महिला द्वारा कई मुकदमे दर्ज कराये गये है जिसके सम्बंध मे जांच पड़ताल करायी गयी तथा उन गिरोंहो के विरूद्व कानूनी कार्यवाही भी की गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे गोरखपुर को एक माडल के रूप मे प्रस्तुत करे, इसे करने के लिए हर घर कैमरा के तहत कैमरे लगाये जा रहा है। कई जिलों मे भी इसका प्रभाव पड़ रहा है और लोग प्रेरित होकर कार्य भी कर रहे है। हर घर कैमरे से अपराधियों की शिनाख्त सही समय पर हो जाती है और घटना का खुलास भी सही समय पर कर दिया जाता है।