दिग्विजय सिंह पर MS गोलवलकर के कुछ बयानों को गलत तरीके से पेश करने का केस दर्ज

14
दिग्विजय सिंह पर MS गोलवलकर के कुछ बयानों को गलत तरीके से पेश करने का केस दर्ज
दिग्विजय सिंह पर MS गोलवलकर के कुछ बयानों को गलत तरीके से पेश करने का केस दर्ज

एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह फिर से मुश्किलों के घेरे में आए.  इस मामले पर इंदौर के तुकोगंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दिग्विजय सिंह ने गोलवलकर के कुछ बयानों को लेकर ट्वीट किया था, जिसपर आरएसएस ने आपत्ति जताई थी. उनके इस ट्वीट पर RSS ने कहा कि मेरे बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है

क्या था आरोप?

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कल दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के पूर्व प्रमुख एम एस गोलवलकर के कुछ बयानों से ऐसा लगता है कि वह पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों के सामान अधिकारों के खिलाफ थे. अब इसपर आरएसएस ने कहा कि सिंह बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं. आरएसएस ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि ‘फोटोशॉप’ की गयी एक फोटो के जरिए गोलवलकर को गलत तरह से ऐसे बयान देने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और इसका उद्देश्य सामाजिक विद्वेष पैदा करना है.

मामला हुआ दर्ज

अब इसपर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वकील राजेश जोशी की शिकायत पर तुकोगंज पुलिस ने आईपीसी धारा 153 A, 469 ,500,505 के तहत मामला दर्ज किया है। संघ के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम पर ‘फोटोशॉप’ की गयी तस्वीर जारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से निराधार है और इसका उद्देश्य सामाजिक विद्वेष पैदा करना है.

ये भी पढें: बंगाल पंचायत चुनाव: उपद्रवियों ने पुलिस वाहन फूंका; 12 लोगों की मौत की सूचना!