आर्यन खान केस: CBI शाहरुख खान का बयान करेगी दर्ज

15
CBI शाहरुख खान का बयान करेगी दर्ज
CBI शाहरुख खान का बयान करेगी दर्ज

आर्यन खान ड्रग्स मामले में सीबीआई शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान और मैनेजर पूजा डडलानी का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है. एनसीबी विजिलेंस की रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान को  शाहरुख से 25 करोड़ रुपए मांगे गए थे.आपको बता दें कि पहले CBI ने रिश्वतखोरी के मामले के आरोपी सैनविले उर्फ सैम डिसूजा से मंगलवार को पूछताछ की थी.

ये भी पढें: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान जख्मी, अस्पताल में कराया भर्ती