सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की अपील की

15
आदिपुरुष को बैन करने की अपील
आदिपुरुष को बैन करने की अपील

Adipurush Controversy: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए ग्रृह मंत्री अमित शाह से आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि ”मैंने फिल्म आदिपुरुष के बारे में पढ़ा और सुना, अभूत दुःख हो रहा कि आखिर कैसे सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकट दे दिया, जो हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. हमारे आराध्य का मजाक उडाया जा रहा है. केंद्र सरकार को अब इसका जवाब देना पड़ेगा. हमारे भगवान राम का अपमान हम बर्दास्त नहीं करेंगे. जो लोग इसके जिम्मेदार है वो माफी मांगे”.

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आदिपुरुष को बैन करने की मांग की

भूपेश बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है. अरुण साव ने आदिपुरुष फिल्म पर लोक लगाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म आदिपुरुष के कुछ क्लीप के बारे में पता चला. फिल्म में भाषा, वेशभूषा और सनातन संस्कारों से छेड़छाड़ किया गया है. मैं इस फिल्म का कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. छत्तीसगढ़ में ऐसी फिल्म पर बैन करना चाहिए.

ये भी पढें: पिथौरागढ़ में जीप खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत और 2 लापता