शिवराज ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया

11
CM Shivraj
CM Shivraj

CM Shivraj, भोपाल, 02 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आँवला, चंपा और नीम का पौधा लगाया। चौहान के साथ अखिल भारतीय क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज के प्रतिनिधियों ने अपने सामाजिक संगठन के 21 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण किया। समाज के विष्णु राणे, डॉ. जी.आर. अडलक, डॉ. राजेश लिखितकर, सुरेंद्र धोटे, कृष्णा लिखितकर, कमल चडोकार, जयंत महाले, नीलेश देशमुख और जी.आर. कामतकर ने भी पौधे लगाए।

CM Shivraj

मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मोनू आणिया, दूरदर्शन में कार्यरत कुमारी मानसी शिवहरे तथा नसरूल्लागंज की कुमारी मिनी तिवारी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। शैलेंद्र शुक्ला, देवेश शर्मा, सचिन बुढाना और रानू अग्रवाल साथ थे। अनिल शिवहरे, नीरू शिवहरे, दिलीप सिंह और ईश्वर मेहर ने भी पौधे लगाए। नसरुल्लागंज के गोपाल तिवारी, आमिर उल्लाह खान, फैज़ उल्लाह खान, वीरेंद्र दुबे और नितिन ठाकुर पौध-रोपण में शामिल हुए

यह भी पढ़ें : KAMAL NATH: नई मुक्ता योजना क्यों नहीं लाई भाजपा सरकार