NMM का नाम बदलने पर कांग्रेस का बयान- ‘नेहरू को दिल से कैसे निकालेंगे’

48
NMM का नाम बदलने पर कांग्रेस का बयान
NMM का नाम बदलने पर कांग्रेस का बयान

आज नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड सोसाइटी रखा गया है.नाम बदलने पर कांग्रेस नाखुश है. कांग्रेस ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि आप नेहरू को दिल से नहीं निकल सकते है. म्यूजियम का नाम बदलना छोटी सोच को दर्शाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ही है. नेहरू का नाम एक विरासत है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर वार किया। उन्होंने कहा कि ”संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है”. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी कब तक आखिरकार ऐसे देश की धरोहर, विरासत को नष्ट करते रहेंगे। कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भी कहा कि नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने से एक इंसान ने अपने छोटे पन का परिचय दिया है.

बीजेपी का कांग्रेस को जवाब

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर वार किया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कितने कांग्रेस नेताओं ने नेहरू म्यूजियम देखा है. हमने पूरी लाइब्रेरी को डिजिटिलाइज्ड किया. मोदी के विरोध करने के चक्कर में आप ये ही भूल जाते हैं कि अपने ही नेता का विरोध करने लग जाते हैं.

ये भी पढें: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूएसए और मिस्र का दौरा, पांच दिन का दौरा