महंगाई को लेकर कांग्रेस का हंगामा, शिवराज ने सबसे बजट भाषण सुनने की अपील की

11

भोपाल, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2023 24 के वार्षिक बजट पेश करने के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने रसोईगैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि का मामला उठाते हुए हंगामा किया और बहिर्गमन किया। कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं। बहिर्गमन के बाद कांग्रेस सदस्य जब वापस सदन में आए, तो महंगाई और विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार टोकाटाकी कर रहे थे, आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सदस्यों से शांत रहकर बजट भाषण सुनने का अनुरोध किया। श्री चौहान ने कहा कि विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, पर जनता भी बजट भाषण सुनना चाहती है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर मुखातिब होते हुए अनुरोध किया कि वे अपने सदस्यों को शांत करें और बजट भाषण शांति से चलने दें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके बाद कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। रसोईगैस सिलेंडर की कीमत फिर बढ़ा दी गयी। एक तरफ आप लोग (सरकार) लाड़ली बहना और इस तरह की अन्य योजनाओं की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ सिलेंडर की कीमत बढ़ रही है। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा यह कहते हुए सुने गए कि गैस सिलेंडर की कीमत इस सरकार ने नहीं बढायी है। इस घटनाक्रम के बाद वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ते रहे और विपक्षी सदस्यों की टोकाटाकी बीच बीच में चलती रही।