पाक के पूर्व पीएम इमरान खान के आवास के बाहर पुलिस, तोशखाना मामले में गिरफ्तारी की संभावना

12
Imran Khan
Imran Khan

Imran Khan: स्थानीय मीडिया ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान पुलिस पहले ही लाहौर के जमान पार्क स्थित खान के आवास पर पहुंच चुकी है, क्योंकि उन्हें गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Imran Khan के आवास पहुंची पुलिस

इस्लामाबाद पुलिस अपने पंजाब पुलिस समकक्ष के साथ तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट लेकर इमरान खान के आवास पर पहुंच गई है। हालांकि खान के घर के पास भी खान के समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है।

तोशखाना मामले की सुनवाई से लगातार अनुपस्थित रहने के बाद इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इमरान खान को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

ये भी पढ़ें: Delhi excise policy scam case: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड 6 मार्च तक बढ़ाई

ये भी पढ़ें: वाशिंगटन: वैश्विक मैग्निट्स्की कानून के तहत अमेरिका ने छह रूसी नागरिकों पर लगायी पाबंदी