देश में 24 घंटे में 718 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए

11
Corona infection
Corona infection

Corona infection, नयी दिल्ली, 23 मार्च (वार्ता) : देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच बीत 24 घंटों में 718 लोग इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 7,530 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,65,28,710 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में 579 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 7,605 हो गयी है।

Corona infection

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,99,418 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या तीन बढ़कर 5,30,816 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 718 बढ़कर 4,41,60,997 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 159 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, गुजरात में 148, केरल में 88, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में 39-39, कर्नाटक में 34, उत्तर प्रदेश 29, दिल्ली 22, राजस्थान 13, गोवा में 12, ओडिशा में तीन, मध्यप्रदेश दो, झारखंड, बिहार, चंडीगढ़, असम और आध्र प्रदेश में एक-एक कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है तथा गुजरात, केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : DIGI CLAIM: डिजीक्लेम का कृषि मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ