COUPLE HANGED: दंपति और उसके दो बच्चों के शव पेड़ लटके बरामद

12
COUPLE HANGED
दंपति और उसके दो बच्चों के शव पेड़ लटके बरामद
COUPLE HANGED, 02 अप्रैल (वार्ता)- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के डुमरपारा गांव में आज एक दंपति और उनके दो मासूम बच्चों के पेड़ पर लटके शव बरामद किए गए। इन चारों सदस्यों की मौत के कारणों का पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने आज बताया कि सामूहिक आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक दंपति राजूराम उसकी पत्नी भिनसारी बाई और दो मासूम बच्चों के शव उतार कर पोस्टमार्टम कराया गया है।

COUPLE HANGED: दंपति और उसके दो बच्चों के शव पेड़ लटके बरामद

इस मामले में पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर बारीकी से सभी जांच कर रही है। इधर, बगीचा जनपद के सीईओ विनोद सिंह ने बताया कि मृतक परिवार का राशन कार्ड और जॉब कार्ड बना हुआ है। इस दंपति ने अपने राशन कार्ड से खाद्यान्न सामग्री का उठाव भी किया है। इनके हादसे की जांच बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।