COVID: महाराष्ट्र में कोरोना के 542 नए मामले, एक की मौत

10
COVID
महाराष्ट्र में कोरोना के 542 नए मामले, एक की मौत

COVID, 09 अप्रैल (वार्ता)- एक बार फिर कोरोना का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है…महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 542 नये मामले सामने आये हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में दर्ज किए गए 542 सकारात्मक मामलों में मुंबई में 207 मामले शामिल है और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 668 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए।

महाराष्ट्र में कोरोना के 542 नए मामले, एक की मौत

COVID:राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1,48,458 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 4,360 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- जम्मू: संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने की गोलीबारी

यह भी पढ़ें- DPR: यूक्रेन की गोलीबारी में यसीनुवाता में दो लोगों की मौत