परंपरागत और आधुनिक कृतियों का सम्मान

14
Creations
Creations

Creations, नयी दिल्ली 01 मार्च (वार्ता) : देश में परंपरागत और आधुनिक कला के क्षेत्र में काम कर रहे 25 कलाकारों और दस कला समूहों को सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे प्रदर्शित करने के लिए सम्मानित किया गया है। इन कलाकारों और समूहों की कृतियों को राष्ट्रीय राजधानी में लगी ‘आर्ट फॉर होप 2023’ प्रदर्शनी में दिखाया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन ह्यूंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने कंपनी सामजिक दायित्व (सीएसआर) के अनुरूप किया है। कंपनी की सहयोगी संस्था ह्यूंदई मोटर इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख पुनीत आनंद ने कहा कि सभी 25 कलाकारों और 10 कला समूहों को संयुक्‍त रूप से 40 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है।

Creations

उन्होंने कहा कि देश भर में 25 राजयों के 87 शहरों से 200 से ज्यादा प्रविष्टयां प्राप्त हुई थी। प्रदर्शित कृतियों में स्‍टोन कार्विंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, मूर्तियां, इंस्‍टॉलेशन और मिक्‍स्‍ड मीडिया वर्क्‍स शामिल हैं। ‘आर्ट फॉर होप’ कला के विविध क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक अपनी कला को पहुंचाने का मंच है। प्रदर्शनी में ऐसे कलाकारों पर ध्यान केंद्रित किया गया जो अपनी अनूठी शैली के माध्‍यम से विभिन्न पर्यावरण, सामाजिक और सामुदायिक मुद्दों को उठाते हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतिभाशाली कलाकारों के विविध कला-कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए ‘आर्ट फॉर होप’ के नाम से ‘छह-दिवसीय प्रदर्शनी’ आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में विजुअल, डिजिटल, परफॉर्मेंस और पारंपरिक कला एवं शिल्प शामिल हैं। टाई एंड डाई, ब्लॉक प्रिंटिंग और लैंडस्केप आर्ट के अलावा मधुबनी एवं गोंड जैसी प्रिंटमेकिंग और पारंपरिक कलाओं पर कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना है। प्रदर्शनी पांच मार्च तक चलेगी।

यह भी पढ़ें : निगरानी समिति का कार्यकाल दो हफ्ते के लिये बढ़ा