जनपद पीलीभीत के मझोला में रेलवे प्ले ग्राउंड में आयोजित 15 दिवसीय 13 ड्रीम्स कंसल्टेंट्स अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन। खटीमा क्रिकेट क्लब टीम रही प्रथम विजेता।

77

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद पीलीभीत के मझोला में रेलवे प्ले ग्राउंड पर आयोजित 15 दिवसीय 13 ड्रीम्स कंसल्टेंट्स अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को सफल समापन हो गया। 15 दिन तक लगातार आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट काफी रोमांचक, रोचक और आकर्षक रहा। समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजपुर के ग्राम प्रधान परमवीर सिंह पैरी, विशिष्ट अतिथि 13 ड्रीम्स कंसलटेंट खटीमा के ओनर बलविंदर सिंह, जीनियस अकादमी हल्दी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने टूर्नामेंट के प्रथम विजेता खटीमा क्रिकेट क्लब को 31000 रुपए की नगद राशि और कप तथा उपविजेता टीम जीनियस अकैडमी हल्दी को ₹15000 की नगद राशि और कप को देकर पुरस्कृत किया तथा उनका हौसला अफजाई किया। बरी खटीमा क्रिकेट क्लब की टीम ने फाइनल मुकाबले में सबसे पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 219 रन का विशाल लक्ष्य रखा। वहीं पीलीभीत की टीम मात्र 125 रन पर ढेर हो गई। फाइनल जीतने वाली खटीमा क्रिकेट क्लब टीम को 13 ड्रीम्स कंसलटेंट खटीमा के द्वारा प्रथम पुरस्कार तथा जीनीयस अकैडमी हल्दी के द्वारा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं गगन प्रताप सिंह ने ₹2100 की नगद पुरस्कार राशि मैन ऑफ द मैच को देकर सम्मानित किया। साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर सिंह वेलफेयर सोसाइटी सितारगंज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं 13 ड्रीम्स कंसल्टेंट्स अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच रहे अज्जू, निर्णायक अंपायर हरप्रीत सिंह हैप्पी, महल सिंह, कॉमेंटेटर सतविंदर सिंह सत्ता तथा नसीम खान को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि परमवीर सिंह पैरी ने सभी खिलाड़ियों उत्साह वर्धन करते हुए आयोजन समिति सहित सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं टूर्नामेंट के स्पॉन्सर नमन ज्वेलर्स मझोला के गुलशन स्वर्णकार, गगन पैलेस मझोला, सावित्री ज्वेलर्स मझोला, टमी फिलर रेस्टोरेंट मझोला के स्वामी सोनू उर्फ पन्नू को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर विशेष अतिथि व प्रगतिशील किसान आफताब संधू, बलविंदर सिंह, परमवीर सिंह पैरी, ठाकुर रामानंद सिंह, सुखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट सितारगंज के फाउंडर श्री देवेंद्र सिंह को भी आयोजन समिति द्वारा बांसुरी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।