देश में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक

10

CURRENT TEMPRATURE : देश की राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू से हाहाकार के बीच केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक बुलाई है. इस उच्च स्तरीय बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की बुलाई गई इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि लू की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं और कई अस्पतालों में भर्ती हैं. इसके बाद से ही सरकार इसको लेकर सतर्क हो गई है.

इस बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “वर्तमान समय में कई राज्यों से हीट वेव और हीट स्ट्रोक की खबर आ रही हैं. इसके लिए आज उच्चस्तरीय बैठक हुई है. जिस राज्य में हीट वेव चल रही है, उस राज्य को सहयोग करने के लिए भारत सरकार की ओर से IMD, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम जाएगी.”