Dantewada Naxal attack: सीएम भूपेश बघेल सुरक्षाबलों के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

20
Dantewada Naxal attack
Dantewada Naxal attack

Dantewada Naxal attack: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार (26 अप्रैल) को नक्सली हमले में शहीद हुए जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज (27 अप्रैल) दंतेवाड़ा का दौरा किया। बाद में सीएम बस्तर पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से बात की और हालात का जायजा लिया। टेलीफोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को आश्वासन भी दिया कि केंद्र राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगा।

बुधवार को नक्सली हमले की सूचना मिलने के बाद बघेल ने कहा कि नक्सलियों से लड़ाई अंतिम चरण में है और नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने ये कहा – Dantewada Naxal attack

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से हमारा मनोबल प्रभावित नहीं होगा और हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

सीएम ने कहा, “हमारे पास ऐसी सूचना है। यह बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार 10 मारे गए डीआरजी कर्मियों की पहचान जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कडती, संतोष तमो, दुलगो मंडावी, लखमु मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, राजू राम करतम, जयराम पोडियाम, जगदीश कवासी के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने कहा मृतक चालक की पहचान धनीराम यादव के रूप में हुई है।

जिस इलाके में विस्फोट हुआ वह राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर है।

ये भी पढ़ें: कलकत्ता HC ने रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा के शिबपुर में हिंसा की NIA जांच का आदेश दिया