DMRC का बड़ा फैसला, अब दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल ले जाने की इजाजत

14

DELHI METRO NEWS : देश की राजधानी दिल्ली में अब डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन ने बड़ा फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब यात्री दो शराब की बोतलों के साथ भी ट्रेन में यात्रा  कर सकेंगे. डीएमआरसी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो के नियमों में बदलाव किया गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में अब से प्रति व्यक्ति को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति है.

इन चीजों पर अब भी रोक

पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना सख्त वर्जित है. मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखें. यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.’

दिल्ली में तेजी से घटी है शराब बिक्री

गौरतलब है कि साल 2022 के मुकाबले इस साल शराब बिक्री में भारी गिरावट दर्ज करने को मिली है. इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च (2023) में शराब की बिक्री में 14 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई. विवादित शराब नीति के तहत खुली दुकानें 1 सितंबर 2022 से बंद हो गई थीं.

ये भी पढ़ें : मणिपुर में राहुल गांधी को सड़क मार्ग से रोके जाने से सियासी बयानबाजी हुई तेज