धनखड़ ने दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं

13

नयी दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
श्री धनखड़ ने गुरुवार को यहां जारी एक संदेश में कहा है कि गौरवशाली इतिहास, जीवंत संस्कृति और समृद्ध लोकपरंपराओं को समेटे राजस्थान वीरों और जननायकों की भूमि रहा है।
उन्होंने कहा, “सभी को राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि राजस्थान प्रगति की नई ऊंचाईयों को छूता रहे, हर क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित करता रहे।”