राठौड ने अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया

10
धर्मेंद्र राठौड
धर्मेंद्र राठौड

अजमेर 02 मार्च (वार्ता): राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव 2023 जो कि पुष्कर में आयोजित हो रहा है के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन किया।

राठौड ने जिलाधीशालय पर तैयारी बैठक में पोस्टर विमोचन के बाद कहा कि चार से सात मार्च तक होने वाले महोत्सव की प्रारंभिक सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस पोस्टर के जरिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा जिन्हें अजमेर एवं पुष्कर के धार्मिक संस्थानों, सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जाएगा।

बैठक में पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक वीपी सिंह, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों शनिवार को जयपुर में बुक लॉन्च और टॉक ऑन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत