DIGVIJAY SINGH: दिग्विजय ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर किया हमला

11
DIGVIJAY SINGH
दिग्विजय ने गुलाम नबी के कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर किया हमला
DIGVIJAY SINGH, 05 अप्रैल (वार्ता)- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर आज उनपर हमला किया और कहा कि कांग्रेस को ‘एक्सपोज’ और ‘डिमोलिश’ करने के पहले वह कश्मीर में अपनी पार्टी का बचा लें।

दिग्विजय ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर किया हमला

DIGVIJAY SINGH: सिंह ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या ‘एक्सपोज और ‘डिमोलिश’ करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे।’