सीएम के ऐलान से पहले बोले डीके शिवकुमार – मैं पीठ में छुरा घोपने वाला नहीं

13

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब सीएम नाम को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बााद माना जा रहा है कि कल यानी बुधवार को सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह होना है. बता दें कि इन सब के बीच डीके शिवकुमार आज दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, अभी उनकी तबियत ठीक हो गई है, उनका बीपी भी कंट्रोल है, इसलिए आज वह दिल्ली आ रहे हैं और यहां पर उनका हाईकमान से मिलने का प्लान है.