DPR: यूक्रेन की गोलीबारी में यसीनुवाता में दो लोगों की मौत

15
DPR
यूक्रेन की गोलीबारी में यसीनुवाता में दो लोगों की मौत
DPR, 09 अप्रैल (वार्ता)-यसीनुवाता शहर में यूक्रेन की सेना की गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गयी है। डीपीआर मिशन ने यह रिपोर्ट दी है। यूक्रेन के युद्ध अपराधों (जेसीसीसी ) से संबंधित मुद्दों के नियंत्रण एवं समन्वय के लिए स्थापित संयुक्त केंद्र के डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) मिशन ने यह जानकारी दी है। 

DPR: यूक्रेन की गोलीबारी में यसीनुवाता में दो लोगों की मौत

DPR: डीपीआर मिशन ने बताया कि यूक्रेन सेना की गोलीबारी में 35 और 36 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई है। तथा 16 अन्य लोग घायल हुए है। इससे पहले जेसीसीसी के डीपीआर मिशन ने बताया कि यासिनुवता में यूक्रेनी बलों द्वारा गोलाबारी की गई है, जिसमें 155-मिलीमीटर कैलिबर के कुल 23 गोले दागे गए हैं। साथ ही एक मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एसएलआरएस) से दो रॉकेट भी दागे गए हैं। यसीनुवाता शहर डोनेट्स्क के 25 किलोमीटर की दूरी उत्तर में स्थित है।

यह भी पढ़ें- जम्मू: संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने की गोलीबारी