कोटा मंड़ल में तीन स्टेशनों पर यात्री गाडियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी

13

कोटा, 24 मार्च (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के शामगढ़, सुवासरा, सुन्दलक स्टेशनों के यात्रियों की आवागमन सुविधा के लिए अधिकांश गाडियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि को बढ़ाने का निर्णय किया गया है। कोटा रेल मंड़ल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 11603/ 11604 कोटा-बीना- कोटा मेमो का भोपाल मंडल के रहेटवास एवं कोटा मंडल के सुन्दलक स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव को 26 मार्च से बढ़ाकर आगामी 22 सितम्बर तक दोनो दिशाओं में छह माह के लिए किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 22631 /22632 मदुरई-बीकानेर- मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन को 4 अक्टूबर तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 22975/22976 बांद्रा टर्मिनस -रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन को सात अक्टूबर तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 12969/12970 कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन को 5 अक्टूबर तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 12975 /12976 जयपुर- मैसूर- जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 4 अक्टूबर तक दोनो दिशाओं में शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।