14 वीं श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य एवं आकर्षक आयोजन

121

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त उत्तराखंड जन जागरूकता अभियान के तहत बच्चों के द्वारा रैली का आयोजन

बच्चों की कला एवं जीके प्रतियोगिता का आयोजन

आज की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय तीन शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

कलश सजाने की होगी प्रतियोगिता

स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

11 अक्टूबर की रात्रि में होगा भव्य एवं आकर्षक मां भगवती का जागरण

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित

खटीमा के 22 पुल ग्राम खेलड़िया स्थित श्री सिद्ध महाकालेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 वां श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन कार्यक्रम अनुसार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संरक्षक अमरजीत सिंह कुशवाहा ने बताया कि 3 अक्टूबर को प्रथम नवरात्रि पूजन, 6 अक्टूबर को स्थानीय बच्चों की कला प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को कलश सजाने की प्रतियोगिता, 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलश शोभायात्रा, 9 अक्टूबर को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त उत्तराखंड जन जागरुकता अभियान के तहत कक्षा 5 से 10 तक के बच्चों के द्वारा रैली का आयोजन, कला व जीके प्रतियोगिता वहीं 10 अक्टूबर को आज की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय तीन शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 11 अक्टूबर को सायं काल में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात रात्रि में भव्य एवं आकर्षक मां भगवती जागरण किया जाएगा। वहीं 12 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे महायज्ञ व पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।