शाहजहांपुर चार्जिंग पर लगे ई रिक्शा में उतरा करंट ई रिक्शा स्वामी की हुई मौत

15

AHN NEWS रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा

शाहजहांपुर : चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा में उतरा करंट,ई-रिक्शा स्वामी की हुई मौत हुई मौत

जनपद शाहजहांपुर के थाना मदनापुर थानाक्षेत्र के गांव बरूआ पट्टी सनायक में विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से ई-रिक्शा स्वामी की मौत हो गई । पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

मदनापुर क्षेत्र के गांव बरूआ पट्टी सनायक निवासी रमेश कुशवाह ने ई रिक्शा ले रखा है। बीती रात ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा था। इस दौरान किसी तरह ई-रिक्शा में विद्युत करंट उतर आया। इस बात से अंजान रमेश ने जैसे ही ई रिक्शा छुआ की वो विद्युत करंट की चपेट आ गए। परीजन आनन फानन रमेश को लेकर मदनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परीजन रमेश को लेकर हायर सेंटर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे रमेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रमेश की मौत से उनके परीजनो का काफी बुरा हाल है।