ED INQUIRY: मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से ED ने शुरू की पूछताछ

11
ED INQUIRY
मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से ईडी ने पूछताछ शुरू की
ED INQUIRY, 27 मार्च (वार्ता)- झारखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का आज यहां ईडी कार्यालय पहुंचे है और उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें पहले ही समन भेजा गया था और पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी के पहले समन पर विधानसभा के बजट सत्र का हवाला देते हुए वह पहले समन पर पेश नहीं हुए थे।लेकिन ईडी ने दुबारा उन्हें समन भेजकर 27 मार्च को बुलाया है और आज उनसे पूछताछ कर रही है।

ED INQUIRY: मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से ED ने शुरू की पूछताछ

ED INQUIRY:उल्लेखनीय है कि संताल क्षेत्र में करीब 1 हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है। मनी लांड्रिग मामले में 24 मई 2022 को ईडी ने विशाल चौधरी के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इसी छापेमारी में विशाल चौधरी के राजीव अरुण एक्का से संबंध निकलकर सामने आए थे और इसी मामले में ईडी ने उन्हें समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है।