सूडान में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी : शिवराज

9

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि युद्धग्रस्त सूडान में फंसे प्रदेश के नागरिक को सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास जारी हैं। श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि जो एक साथी सूडान में फंसे हैं, उनके लिए सरकार चिंतित है। प्रदेश सरकार भारत सरकार के भी संपर्क में है। दिल्ली में प्रदेश का काम देखने वाले अधिकारियों को भी इस दिशा में निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं लगातार जिम्मेदारों के संपर्क में हैं। प्रदेश के नागरिक को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाने की पूरी कोशिश रहेगी।