राइका माणा घिघराण में शुरू हुआ आठ दिवसीय एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिवि

13

यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के तत्वावधान में राजकीय इण्टर कालेज माणा घिघराण में आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है जिसमें जनपद के समस्त विद्यालयों के 500 कैडेट भाग ले रहे हैं। शिविर कमाण्डेन्ट ले कर्नल दीपक राना ने बताया कि शिविर का उदेश्य कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रिडिंग, दिल फील्ड कार बैटल क्राफ्ट, सामाजिक जागरुकता गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता, आत्म रक्षा प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण तथा सैन्य प्रशिक्षण के साथ 21वीं सदी के कौशलों की चुनौती के लिए तैयार करना। इस प्रशिक्षण शिविर में पांच एनसीसी अधिकारी, तीन सूबेदार तथा 12 हवलदार को प्रशिक्षण देंगे।

श्री राणा ने शिविर के उद्घाटन समारोह में कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा,“ बहाव के साथ तो मुर्दे तैरा करते हैं, लहरों के विपरीत कभी तैर कर दिखाओ, तो पता चले कि तुम जिन्दा हो।” उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में कुछ हटकर करना होगा। भीड़ में गायब नहीं होना होगा, बल्कि अपनी अलग पहचान बनानी होगी। जीवन में बहानेबाजी करने के बजाय संघर्ष कराना सीखना होगा। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए व्यवहार में परिवर्तन के साथ जीवन के प्रत्येक पहलुओं पर ध्यान देना होगा। इस मौके पर कैप्टन एम एस नेगी, ले फिरोज अहमद, सर्वश्री मनोज हटवाल, सुरेन्द्र भगत सूबेदार सुशील बहुगुणा, इ आई बोमचा, बलवीर सिंह, बी एच एम उमराव बिष्ट, हवलदार नरेश, मुकेश, आर के पाण्डे, नरेन्द्र, ईश्वर, दीपेन्द्र बशी भगत, राजेन्द्र सिंह, महिपाल आदि मौजूद रहे।