बिजली अधिकारी से मारपीट, मामले की शिकायत दर्ज

12

भिंड, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड में एक बिजली अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत शहर कोतवाली में दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल हुयी मारपीट के मामले शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। बताया गया है कि बिजली कंपनी कार्यालय में पदस्थ उप महाप्रबंधक राजेश कुमार मौर्या बैठे थे। तभी भूरे गुबरेले अपने एक साथी के साथ आया और बिजली कनेक्शन काटने और जोड़ने का ठेका दिए जाने पर दबाव बना रहा था, इस बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गयी।