पीएम मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान, टेस्ला की होगी भारत में एंट्री

13

ELON MUSK : अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के CEO एलन मस्क से मुलाकात की. दोनो के बीच हुई मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया. Musk ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि भारत में निवेश करने की योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद अगले साल भारत दौरे का प्लान बना रहे हैं और विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी.

इसके साथ ही एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. टेस्ला सीईओ के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘आज आपसे मुलाकात शानदार रही.’ इस पर एलन मस्क ने पीएम मोदी के बातचीत के बाद कहा कि आपसे फिर से मिलना बेहद सम्मान की बात है.

ये भी पढ़ें  : करण देओल और दृष्टि आचार्य ने शादी के अनदेखे पलों में धर्मेंद्र, सनी देओल से लिया आशीर्वाद

ये भी पढ़ें  : अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस की असफलताओं से निपटने के बारे में किया खुलासा