Evm की सुरक्षा सर्वोपरि किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो होगी बड़ी कार्रवाई पीलीभीत जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक संपन्न

40

Evm की सुरक्षा सर्वोपरि किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो होगी बड़ी कार्रवाई
पीलीभीत जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक संपन्न

AHN News Pilibhit

पीलीभीत13 अप्रैल 2024/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा पीलीभीत व बीसलपुर के जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कल देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कल दिनांक 12.04.2024 को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा मा0 आयोग के समस्त नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 127 पीलीभीत एवं 130 बीसलपुर के प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट से बूथों के निरीक्षण के सम्बन्ध महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी ली गयी। बैठक में एएमएफ सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक है अथवा नही, बूथ तक आवगमन की स्थिति संतोषजनक है अथवा नही, वोटर पर्ची वितरण की जानकारी, वोटर गाइड वितरण की स्थिति व बूथ अथवा आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बैठक में विधानसभा 127 पीलीभीत एवं 130 बीसलपुर के कुछ सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा बूथों के सम्बन्ध में कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन द्वारा तत्काल सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि मतदान की तिथि से पूर्व समस्त समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि किसी भी बूथ पर सीसीटीवी कैमरा किसी भी दशा में लगा होना चाहिए यह निर्देश विशेष रूप से मा0 आयोग द्वारा दिया गया। इसके साथ साथ ईवीएम मशीन की सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी तथा यह निर्देशित किया गया कि ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मतदान के दिन मतों की संख्या/प्रतिशत की ससमय जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मा0 आयोग द्वारा एमपीएस एप उपलब्ध कराया गया है इस एप सम्बन्धी सभी जानकारी उपस्थित अधिकारियों की दी गई। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना न पडे, जिससे निर्वाचन सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सहायक रिटर्निंग आफीसर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।