अमृतसर में जैकलीन के साथ फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग शुरू करेंगे सोनू सूद

13
'Fateh'
'Fateh'

‘Fateh’, मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीस के साथ अमृतसर में फतेह की शूटिंग शुरू करेंगे। सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज अमृतसर पहुंचे हैं। वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्होंने अपने पूरे क्रू के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका। सोनू सूद ने कहा कि वह बचपन से अपने परिवार के साथ माथा टेकने यहां आते रहे हैं, लेकिन अब वह अपने फिल्म के परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं।

‘Fateh’

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘फतेह’ एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर ही आधारित है। इसे सोनू सूद की ही होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बैनर तले ही तैयार किया जा रहा है। सोनू सूद ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग को वह अमृतसर से शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को वैभव मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हैकर्स पर आधारित होने वाली है

यह भी पढ़ें : बजरंगी भाईजान के सीक्वल में काम करेंगी पूजा हेगड़े!