FATEHPUR: फतेहपुर में धमकी देने के बाद की हत्या

16
FATEHPUR
फतेहपुर में धमकी देने के बाद की हत्या

FATEHPUR, 27 अप्रैल (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के राधा नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रपंच को लेकर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि मलाका मोहल्ला निवासी राम खेलावन पाल के पुत्र शत्रुहान (25) का विवाह दो मई को खागा क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी एक युवती से होना था जबकि इसी गांव के निवासी महेश पाल का प्रेम प्रसंग युवती से चल रहा था। वह इसी से शादी करना चाहता था लेकिन एक गांव के होने के नाते शादी नहीें हो सकी।

FATEHPUR: फतेहपुर में धमकी देने के बाद की हत्या

इसी दौरान परिजनों ने युवती की शादी शत्रुहान पाल से तय कर दी और दो मई को शादी होनी थी। महेश ने प्रेमिका से बुधवार शाम कहा कि वह उसके मंगेतर की हत्या कर देगा। इसके बाद महेश ने महेश पाल को शराब पीने के बहाने बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और शव को बगल में फेंक दिया। उन्होने बताया कि हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। शव को पोटस्मार्टम हेतु भेजा गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश जारी, चार मई तक मौसम खराब रहने का अनुमान