दलित से प्‍यार होने पर पिता ने बेटी की हत्या कर दी, प्रेमी ने भी दी जान

16
दलित से प्‍यार होने पर पिता ने बेटी की हत्या कर दी
दलित से प्‍यार होने पर पिता ने बेटी की हत्या कर दी

कर्नाटक में एक दलित लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के पिता को गिरफ्तार किया है। मृतका को एक निचली जाति के लड़के से प्यार हो गया था और इसकी वजह से उसे हत्या का शिकार बनाया गया। इस वारदात के बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने भी आत्महत्या कर ली। हत्या की वजह से पता चला कि मृतका का नाम कीर्ति है और वह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी, जबकि उसके प्रेमी का नाम गंगाधर है।

पुलिस के मुताबिक कीर्ति का परिवार ओबीसी समाज से है और गंगाधर का परिवार शेड्यूल कास्ट (अनुसूचित जाति) से है। यह घटना कर्नाटक के कोलर जिले के बोदागुर्की गांव में हुई। कीर्ति के पिता कृष्णमूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सोमवार रात को मृतका के घर पर उनके प्रेम प्रसंग पर काफी झगड़ा हुआ था और उसके बाद की सुबह कीर्ति की हत्या की जानकारी सभी को मिली।

ये भी पढें: साक्षी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दाखिल की 640 पेज की चार्जशीट