फिरोजपुर में सड़क हादसे में चार की मौत

10
Ferozepur News
Ferozepur News

Ferozepur News, फिरोज़पुर, 24 मार्च (वार्ता) : पंजाब के फिरोज़पुर जिले में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन अध्यापकों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिरोज़पुर-फज़िल्का मार्ग पर खाई गांव के पास एक टेम्पो ट्रैवलर की बस से टक्कर हो गयी। दो महिला और एक पुरुष अध्यापक जलालाबाद से वल्टोहा जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

Ferozepur News

दुर्घटना का कारण बारिश की वजह से सड़क पर संभवत: फिसलन थी, टेम्पो चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया और टेम्पो बस से जा टकराया। तीन अध्यापकों और चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है

यह भी पढ़ें :  AMAN ARORA: पुलिस ने संयम बरता क्योंकि कोई अप्रिय घटना न हो