पटना सिटी के मंगल तालाब इलाके में लगी भीषण आग पर 4 घंटे बाद पाया गया काबू

13

बिहार में पटना सिटी के मंगल तालाब के पास आज सुबह रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग पर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रिफाइंड ऑयल के गोदाम में सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग की लपटें दिखाई दी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इस भीषण आग की चपेट में आसपास के कई घर भी आ गए । आग की खबर मिलते ही अग्निशमन की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है । भीषण आग और उसे बुझाने के लिए भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल के कारण कई घरों के टूटने का खतरा बना हुआ है । इसे देखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है और ऐसे घरों को जरूरत पड़ने पर तुरंत खाली कराने की तैयारी भी की जा रही है । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर ही डटे हुए हैं ।