कानपुर में आग से तीन दुकानें खाक

11

उत्तर प्रदेश में कानपुर के नरौना चौराहा के पास बने मोबाइल मार्केट में लगी आग से मोबाइल फोन की तीन दुकाने स्वाहा हो गयीं।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात करीब एक बजे शिवा प्लाजा के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। शिवा प्लाजा से निकल रहे धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर नौ दमकल की गाड़ियां पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
सीएफआई दीपक शर्मा ने बताया कि देर रात 1:30 बजे कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि नरोना चौराहा स्थित मोबाइल मार्केट में बनी शिवा प्लाजा में आग लग गई है। सूचना मिलते ही तत्काल नौ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तत्परता के साथ बेसमेन्ट में बनी तीन दुकानों में लगी आग को शटर काटकर बुझाया दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।