फोर्टी केन्या में आयोजित करेगा उद्यमियों के लिये प्रदर्शनी

11

उदयपुर 07 अप्रेल (वार्ता) फोर्टी राजस्थान एवं राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के संयुक्त तत्वावधान में केन्या के नेरोबी शहर में आगामी पांच जुलाई से तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।
फोर्टी राजस्थान के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी आयात-निर्यात व्यापार में बढ़ोतरी करेगी और साथ ही अफ्रिका-भारतीय उद्यमियों के बीच नेटवर्किंग में बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने कहा कि अफ्रिका में व्यापार करने का डर अब समाप्त हो चुका है। वहंा भारतीयों के लिये व्यापार करने की अपार संभावनायें है। नेरोबी में 1 लाख एवं पूरे केन्या में करीब 14 लाख भारतीय निवास कर रहे है। वहंा हर प्रकार का व्यापार होता है। अफ्रिकन लोग चीन से नफरत व भारतीयों से प्यार करते है क्योंकि चीन वहां उद्योग लगाकर चीनीयों को रोजगार देता है जबकि भारतीय उद्योग लगाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दे रहे है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी को देखने 60 देशों के लोग आयेंगे। जिसमें 170 के करीब स्टॉल लगायी जायेगी। जिसमें सर्वप्रथम फोर्टी सदस्यों को तथा बाद में राजस्थान के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि केन्या में 70-80 प्रतिशत व्यापार भारतीयों के हाथों में है।